GST लागू होने के बाद इन स्मार्टफोन्स की दामों में हुई गिरावट...

डीएन संवाददाता

1 जुलाई से GST लागू होने के बाद इन कंपनी के स्मार्टफोन्स की दामों में गिरावट देखने को मिली है।

इन स्मार्टफोन्स की दामों में गिरावट
इन स्मार्टफोन्स की दामों में गिरावट


नई दिल्ली: 1 जुलाई से GST लागू होने के बाद कुछ स्मार्टफोन्स की दामों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि Asus कंपनी ने GST का फायदा अपने ग्राहकों को देने के लिए अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें 3,000 रुपये तक कम कर दी है। बता दें कि इससे पहले ऐपल ने भी अपने काफी सारे प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है।

यह भी पढ़ें: 19 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto C प्लस, जानिए क्या है इसमें खास..

खबरों की माने तो Asus ZenFone 3 मॉडल  संख्या ZE552KL जिसे पिछले साल अगस्त में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, कुछ वक्त पहले तक इसकी कीमत 19,999 रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत 16,999 रुपये कर दी गई है। यानी GST  होने के बाद इसकी कीमत 3,000 रूपये तक कम हो गई है।

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे सेल्फी लेना आपकी त्वचा के लिए है नुकसानदायक..

 

इसके साथ ही स्मार्टफोन ZenFone 3 मॉडल  संख्या ZE520KL कुछ दिनों पहले 17,999 में मिलता था अब इसकी कीमत 15,999 रुपये हो गई है। इतना ही नहीं Asus कंपनी के और भी कई मॉडल के फोन भी सस्ते हो गय़े हैं।










संबंधित समाचार