19 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto C प्लस, जानिए क्या है इसमें खास..

डीएन संवाददाता

19 जून को Motorola कंपनी भारत में अपना नया smartphone Moto C Plus को लॉन्च करने वाला है। इस फोन में कुछ चीजे बेहद ही खास है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: कंपनी Motorola 19 जून को भारत में अपना नया smartphone Moto C Plus को लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी मोटोरोला ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर दिया है।  

बता दें कि मोटो C प्लस को कंपनी 119 यूरो यानि लगभग 8,300 रुपये कीमत के साथ ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। उम्मीद है कि भारत में इस स्मार्टफोन को 8,000 की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। Moto C Plus के features की बात करें तो इस फोन में 5-inch की HD Display मौजूद है और यह Quad core Mediatek MT6737 प्रोसेसर से लैस है। RAM के मामले में कंपनी ने इस smartphone 1GB RAM और 2GB RAM के दो option दिये हैं। इसी के साथ ही इसमें 16GB की Internal Memory भी दी गई है, user अपनी जरूरत के अनुसार microSD card के जरिये इसका Storage 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

वहीं अगर Moto C Plus के Camera setup की बात करें तो यह 8 MP के Rear Camera के साथ आता है, Rear Camera के साथ LED Flash भी दी गई है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का front facing Camera भी दिया गया है।










संबंधित समाचार