Lockdown in Maharajganj: बिना मास्क लगाए घूमते दिखे लोग, पुलिस ने लिए ये सख्त एक्शन

डीएन ब्यूरो

कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने कई नए नियम लागू किए गए हैं। फिर भी जो लोग इन नियमों को नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

थाना नौतनवां (फाइल फोटो)
थाना नौतनवां (फाइल फोटो)


महराजगंजः आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। कोरोना के कहर को लेकर सरकार ने बिना मास्क लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है। इसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो इन नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोल्हुई थाना गेट पर धरने के मामले में पुलिसिया दमन जारी, उठाया गुड्डू उपाध्याय को 

थाना नौतनवां कस्बे में शुक्रवार को बिना मास्क मिले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस दौरान बैंक मैनेजर, कर्मचारी, दुकानदार और बाइक सवार का चालान काटकर 9930 रुपये वसूले गए हैं।

यह भी पढ़ें: महिला ने लगाया सिपाही पर दुर्व्यवहार का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश 

उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और अधिशासी अधिकारी नौतनवां कस्बे में मास्क और शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्ती दिखाई। अभियान के दौरान एक बैंक के मैनेजर और कर्मचारी बिना मास्क काम करते मिले हैं, जिन्हें अधिकारियों ने फटकार लगाई और जुर्माना वसूला है।










संबंधित समाचार