बालोतरा के लोगों ने जताया सीएम अशोक गहलोत का आभार, जानिये पूरा मामला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालोतरा को जिला घोषित करने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनका आभार जताया तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिये उन्हें धन्यवाद दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2023, 5:29 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालोतरा को जिला घोषित करने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनका आभार जताया तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में प्रदेश में 19 नये जिले बनाने की घोषणा की थी, बालोतरा इन्हीं में से एक है।

गहलोत ने कहा, ‘‘नए जिलों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी। साथ ही किसान, युवा, विद्यार्थी और अन्य वर्गों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा।’’

एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि बालोतरा के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि अब राजकीय कार्यालयों में कार्यों के लिए स्थानीय निवासियों को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री निवास पर बालोतरा से आए कलाकारों ने ढोल और थाली की ताल पर गैर नृत्य की प्रस्तुति दी। उन्हें देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हुए। गहलोत ने उनसे संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत सहित बालोतरा से जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

No related posts found.