Rain in Lucknow: भारी बारिश ने रोकी लखनऊ की रफ्तार, चारों ओर जलभराव से आफत में लोग, RTO समेत कई ऑफिस जलमग्न

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात से हो रही बारिश ने राजधानी वासियों की परेशानी बढ़ा दी है। हर जगह जलभराव के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। कई सराकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया है। पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कल रात से हो रही लगातार बारिश ने लोगों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है। भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है और आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओं कार्यालय समेत कई ऑफिसों में पानी घुसने की खबर हैं। विधानसभा के गेट और आसपास के क्षेत्रों में भारी जलजमाव हो गया।

बीती रात से हो रही बारिश ने लखनऊ की रफ्तार को थाम दिया है। सुबह भी तमाम क्षेत्रों में जोरदार बरसात के बाद कई इलाकों में भारी जलजमाव ने ट्रैफिक को बाधित कर दिया है, जिससे लोगों को आवामगमन के लिये भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। 

यह भी पढ़ें | Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

फैजाबाद रोड के शक्ति नगर में जलभराव को लेकर लोगों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया और कुछ देर तक सड़क को जाम कर दिया। लोगों में जल निकासी की समूचित व्यवस्था न होने से लोगों में सरकार और स्थानीय निकायों को लेकर भारी गुस्सा है। कई क्षेत्रों में  पानी भरने की समस्या को लेकर लोग आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जलभराव की समस्या को लेकर सड़क जाम किया। 

अलीगंज थाना क्षेत्र के कपूरथला चौराहे पर तेज बारिश व हवा के चलते रोड पर पेड़ व बिजली का खम्बा गिर गया, जिससे सड़क बाधित हो गई। यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।  

यह भी पढ़ें | यूपी में झमामझम बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी, बाढ़ को लेकर योगी सरकार एक्शन मोड में










संबंधित समाचार