

शराब के नशे में छात्राओं के साथ अभद्रता करने को लेकर लोगों ने शराब भट्ठी हटाने की गुहार लगाई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: आबादी के बीचों बीच शराब भट्ठी होने के कारण शराब के नशे में आए दिन छात्राओं के साथ अश्लीलता और अभद्रता को लेकर शनिवार को दर्जनों की संख्या के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए आबादी के बीच से शराब भट्ठी हटवाने की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के पकड़ी नौनीया के दर्जनों लोगों ने आकर जिलाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पकड़ी नौनीया में आबादी के बीच शराब भट्ठी है। शराब की दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर इंटर कालेज के साथ मेडिकल कॉलेज भी मौजूद है।
साथ ही साथ छात्राओं के आने जाने का मुझे मार्ग भी यही है। शराब भट्ठी के वजह से आए दिन शराब के नशे में लोगों द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील और अभद्रता व्यवहार किया करते है। जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। जिसको देखते हुए तत्काल शराब भट्ठी को हटाने न्यायोचित होगा।