यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने मांगी इच्‍छा मृत्‍यु, कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 के मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कलेक्‍ट्रेट पहुंच कर अभ्यर्थियों ने इच्‍छा मृत्‍यु के लिए आवेदन करने के साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप भी लगाया।

Updated : 17 May 2019, 2:33 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्यर्थी इच्छा मृत्यु के आवेदन के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। अभ्‍यर्थियों ने कहा 2013 की भर्ती प्रक्रिया अब तक पूर्ण कर उन्हें नियुक्ति नहीं प्रदान की गई है। जबकि उन्होंने भर्ती के लिए सभी चिकित्सकीय परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

यह भी पढ़ें: विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा- कांग्रेस ने सम्मान सहित बुलाया इसलिये प्रियंका गांधी के मंच पर गयीं मेरी दोनों बहनें

2013 की पुलिस आरक्षी भर्ती के मेडिकल में उत्‍तीर्ण हो चुके 11786 आवेदक छह साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को आवेदकों ने नियुक्ति न मिलने पर लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांगी की।

यह भी पढ़ें: माफिया धड़ल्‍ले से कर रहे अवैध खनन, भाजपा विधायक ने मुख्‍यमंत्री से की शिकायत

छह साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। नौकरी का इंतजार करते हुए वह अब शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं। ऐसे में अब इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया में वायरल 'पीली साड़ी में ईवीएम मशीन ले जाती हुई' महिला कर्मचारी से खास बातचीत, जानें कौन हैं वो?

इस दौरान योगी सरकार से नाराज अभ्यर्थियों ने नारे लगाए। आवेदकों ने नारा दिया, 'योगी सरकार आंखें खोलो, झूठे वादे बंद करो, नियुक्ति पत्र जारी करो'। इन्‍हीं नारों के साथ कलेक्‍ट्रेट पर आवेदक पहुंचे।

Published : 
  • 17 May 2019, 2:33 PM IST

Related News

No related posts found.