Lockdown in Maharajganj: नौतनवां में लॉकडाउन के बावजूद नहीं मान रहे लोग, कर रहे मनमानी

डीएन ब्यूरो

एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी के कारण पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर नौतनवां में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें नौतनवां बाजार का नजारा..



महराजगंजः जहां एक तरफ सरकार कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ इन कोशिशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः इलाज के बहाने झोलाछाप डॉक्टर ने महिला के साथ किया ये घिनौना काम, पुलिस ने सिखाया सबक.. 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को सीओ ने सिखाया सबक, सड़क किनारे बैठा कर करवाया ये काम

महराजगंज जिले के नौतनवां में सुबह 11 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों को छूट दी गई है। पर वहां का माहौल देख कर लगता है ये छूट कहीं घातक ना साबित हो जाए। नौतनवां नगर के सब्जी मंडी में सुबह 5 बजे से 11 बजे तक मिली छूट का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। गांव से सब्जी लेकर नगर में और नगरीय लोगों द्वारा खुलेआम सड़क और ठेले पर सब्जी रखकर बिना मास्क सब्जी बेचते देखे जा सकते हैं और लोग सोशल डिस्टेन्स भी मेंटनेंस नहीं कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी में सामने आए कोरोना के नए केस, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन के चौथे दिन डीएम, एसपी और सीडीओ निकले सड़कों पर, पहुंचे बार्डर

वहीं पुलिस की ड्यूटी 10 बजे के बाद शुरू होने के कारण लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। खास बात यह है कि नगर पालिका से मिले पास का लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं।










संबंधित समाचार