UP: बैंक का सर्वर खराब होने से लोगों की बढ़ी परेशानी, अंदर बैठे आराम फरमा रहे कर्मचारी

भारतीय स्टेट बैंक के सर्वर फेल होने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अंदर से गेट बंद कर बैठे कर्मचारी आराम फरमा रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2019, 5:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लक्ष्मीपुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक में सर्वर फेल होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंक के कर्मचारी बैंक का गेट अंदर से बंद करके आराम फरमा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: मनोज टिबड़ेवाल आकाश पर हुए बर्बर अत्याचार के खिलाफ पत्रकारों ने जलायी मोमबत्तियां, उच्चस्तरीय जांच की मांग

उपभोक्ता बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बैंक गार्ड ग्राहकों को बाहर बैठने का दे रहा आदेश। लोगों का कहना है कि उन्हें इस तरह की असुविधा का सामना हर एक दिन करना पड़ता है। कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। पर फिर भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। 

ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन बैंक कर्मचारी इस तरह का कारनामा दिखाते रहते हैं। वो भूल जाते हैं कि बैंक में जिन खाताधारकों को परेशान किया जा रहा है। उन्हीं के भरोसे बैंक चलता है। इसके बावजूद आये दिन कोई न कर्मचारियों द्वारा आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।