मुआवजा वितरण कार्य शुरू न करने पर पटवारी को निलंबित

समय पर मुआवजा वितरण कार्य शुरू न करने करने पर जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने हल्का बड़वा के पटवारी कृष्ण कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

भिवानी: समय पर मुआवजा वितरण कार्य शुरू न करने करने पर जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने हल्का बड़वा के पटवारी कृष्ण कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उपायुक्त नरवाल ने डाइनामाइट न्यूज़  को बताया कि खरीफ 2020 सत्र का मुआवजा वितरण कार्य किया जा रहा है, जिसमें गांव बड़वा इलाके में करीब दो करोड़ 18 लाख 96 हजार रुपये किसानों को वितरित किए जाने हैं।

उन्होंने कहा कि बड़वा में पटवारी कृष्ण कुमार द्वारा मुआवजा वितरित किया जाना था, लेकिन उन्होंने मुआवजा वितरण का कार्य समय पर शुरू नहीं किया।

नरवाल ने कहा कि पटवारी को इस पर दो बार कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन पटवारी ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही मुआवजा वितरण का कार्य शुरू किया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुआवजा राशि जारी किए जाने के बाद भी मुआवजा न मिलने से किसानों को भारी मानसिक परेशानी और आर्थिक नुकसान हुआ है।

उपायुक्त ने कहा कि हल्का बड़वा पटवारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन के दौरान कृष्ण कुमार तोशाम कार्यालय में ड्यूटी देंगे।

नरवाल ने मुआवजा वितरण कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मुआवजा वितरण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Published :