बिहार विधानसभा चुनाव: RJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिये प्रत्याशियों की पूरी सूची

बिहार विधान सभा चुनाव के लिये आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये किस उम्मीदवाल को कहां से दिया गया टिकट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2020, 7:15 PM IST
google-preferred

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार विधान सभा के पहले चरण के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 42 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गयी है। ये सभी उम्मीदवार प्रथम चरण के चुनाव के लिये आरेजेडी के प्रत्याशी हैं।

प्रथम चरण के चुनाव के लिये आरजेडी उम्मीदवारों की सूची

गौरतलब है कि बिहार विधान सभा के पहले चरण के मतदान के लिए कल (8 अक्टूबर) नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर अब तक लगाई जा रही कई तरह की राजनीतिक अटकलों को विराम दे दिया है।

बिहार विधान सभा चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान के लिये 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर से नामांकन शुरू हो चुका है। नामांकन भरने की आखिरी तिथी 8 अक्टूबर है जबकि 12 अक्टूबर तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले  सकेंगे।

बिहार विधान सभा के प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि 28 अक्टूबर है।