बिहार में कोरोना का कहर, 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मरीजों की संख्या एक लाख के पार

डीएन ब्यूरो

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गयी है। संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख को पार कर गयी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए राज्य में 60 सितंबर तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख की संख्या  को पार कर गया है। राज्य में इससे पहले इससे पहले 16 अगस्त तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई थी। राज्य में पहले की तरह लॉकडाउन के नियम और शर्तों का पालन करना होगा। 

राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने के साथ ही पहले से जारी छूट व सख्‍ती में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। अभी स्‍कूल-कॉलेज सहित तमाम शिक्षण संस्‍थाएं और सार्वजनिक स्थल पहले की तरह बंद रहेंगे। राज्य के गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया है। राज्‍य सरकार कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन में पहले की ही तरह सख्‍ती को लागू कर रखा है। 

यह भी पढ़ें | Bihar: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को राज्य सरकार देगी खास मदद, बस करना होगा ये काम..

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़कर एक लाख से अधिक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 461 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 72 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 31 हजार से अधिक है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। 

 

यह भी पढ़ें | COVID 19 News in Bihar: कोरोना का बढ़ता कहर, बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

राज्य में लॉकडाउन के तहत पहले की ही तरह रात 10 से सुबह 5 बचे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से आवश्यक प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की इजाजत दी जाएगी। प्रदेश में शॉपिंग मॉल, धर्म स्थल अभी नहीं खुलेंगे। इसके अलावा राज्य की जनता को कोरोना वायरस के बचाव के लिये जारी किये गये सभी नियमों का विधिवत पालन करना होगा।
 










संबंधित समाचार