बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 92, आज भी भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में गुरुवार को आयी तेज बारिश, आंधी और उसके बाद आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 92 पहुंच गयी है। पढिये, पूरी खबर..
पटना/नई दिल्ली: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को हुई तेज बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से मारे गये लोगों की संख्या आज बढकर 92 हो गयी है। कल तक राज्य में इस घटना में 83 लोगों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद अब भी कुछ लोग गंभीर रूप से घायल और झुलसे हुए है। जिससे आशंका जतायी जा रही है की मृतकों की संख्या बढ सकती है।
मौसम विभाग में शुक्रवार को भी राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश की आशंका जताया है। इसलिये लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली- यूपी- बिहार में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए मौसम का हाल आज कहां-कहां होगी बारिश
The death toll due to thunderstorm and lightning in Bihar rises to 92: State Disaster Department
— ANI (@ANI) June 26, 2020
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम को ही राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए 83 लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
तेज बारिश और आंधी के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई जिलों में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उत्तर बिहार सहित कई जिलों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार और शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
बिहार में जहरीली शराब का कहर जारी, अब तक 26 लोगों की मौत, 5 थानेदार निलंबित, जानिये ये बड़े अपडेट