बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 92, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में गुरुवार को आयी तेज बारिश, आंधी और उसके बाद आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 92 पहुंच गयी है। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2020, 9:58 AM IST
google-preferred

पटना/नई दिल्ली: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को हुई तेज बारिश, आंधी और आकाशीय  बिजली गिरने से मारे गये लोगों की संख्या आज बढकर 92 हो गयी है। कल तक राज्य में इस घटना में 83 लोगों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद अब भी कुछ लोग गंभीर रूप से घायल और झुलसे हुए है। जिससे आशंका जतायी जा रही है की मृतकों की संख्या बढ सकती है।

मौसम विभाग में शुक्रवार को भी राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश की आशंका जताया है। इसलिये लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम को ही राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए 83 लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
तेज बारिश और आंधी के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई जिलों में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उत्तर बिहार सहित कई जिलों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार और शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। 

 

Published :