लिट्टी-चोखा खाने के लिए होटल छोड़ दोस्त के घर पहुंचे तेज प्रताप.. आई मां राबड़ी की याद

पत्नी ऐश्वर्या से तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी दायर करने वाले तेज प्रताप को जब लिट्टी-चोखा की याद आई तो उनसे रहा नहीं गया और तेज अपने दोस्त के यहां पहुंच गए इसका लुत्फ लेने, वहां पर उन्होंने परिवार और तलाक को लिया बड़ा बयान दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या बोले तेज प्रताप

Updated : 3 December 2018, 2:32 PM IST
google-preferred

पटनाः कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए अर्जी डालने वाले लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। अब तेज प्रताप को लेकर कहा जा रहा है कि जब उन्हें लिट्टी-चोखा की याद आई तो वह होटल को छोड़कर अपने दोस्त के घर पहुंच गए और उन्होंने वहां लिट्टी-चोका के साथ-साथ घर का बना हुआ खाना खाया। 

यह भी पढ़ेंः बिहार पुलिस की 'इंग्लिश विंग्लिश', कोर्ट ऑर्डर को गलती से पढ़ा अरेस्ट वारंट.. लगा दी हथकड़ी  

 

तेज प्रताप तलाक प्रकरण में आया नया मोड़ (फाइल फोटो)

 

तेज प्रताप पिछले चार दिनों से पटना में रह रहे हैं यहां वह होटल में ठहरे हुए हैं। जब उन्हें घर के खाने की याद आई तो उनसे रहा नहीं गया और पहुंच गए अपने दोस्त अभिनंदन यादव के खगौल स्थित घर में लिट्टी चोखा खाने के लिए। तेज प्रताप से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तेज घर जाना चाहते हैं लेकिन अभी परिवार को लेकर उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ है।  

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनावः राहुल गांधी को 'पप्पू' बोलकर बुरे फंसे BJP सांसद, मचा बवाल

 

पटना में दोस्तों के साथ घूम रहे हैं तेज प्रताप (फाइल फोटो)

 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: थाने में सो रही थी पुलिस..इधर हार्डवेयर की दुकान में धकाधक हो रही थी चोरी

वहीं वह पटना में कभी होटल में तो कभी दोस्तों के साथ अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं और उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत कर अपने तनाव को कम कर रहे हैं। यहीं वजह है कि जब उन्हें लिट्टी चोखा की याद आई तो उनसे रहा नहीं गया और वो अपने दोस्त के घर में इसे खाने के लिए पहुंच गए।

Published : 
  • 3 December 2018, 2:32 PM IST

Related News

No related posts found.