पटना: मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हादसा, दो मजदूरों की मौत और पांच घायल

पटना में सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ है। मेट्रो टनल निर्माण के दौरान मिट्टी निकालने वाली मशीन का ब्रेक फेल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2024, 8:08 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास सोमवार की देर रात मेट्रो टनल निर्माण (Metro Tunnel Construction) कार्य के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों (Workers) की मौत (Death) हो गई, जबकि पांच अन्य जख्मी हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है और चार घायल हैं। सभी मजदूर ओडिशा के मूल निवासी के बताए जा रहे हैं।

घटना की जांच की जा रही

इधर, डीएमआरसी के एक अध‍िकारी ने घटना की पुष्‍ट‍ि करते हुए बताया कि मशीन में यांत्रिक खराबी के कारण हादसा हो गया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक अन्‍य मजदूर ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश है।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक ऑपरेटर और एक हेल्पर है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो के टनल का निर्माण चल रहा था। मिट्टी निकालने के दौरान निर्माण में लगी मशीन का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार्य में लगे सात मजदूर दब गए। हादसे से कार्यस्थल पर हड़कंप मच गया। जख्मी मजदूरों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक घटनास्थल पर भीड़ जुटी रही।

दो मेट्रो कॉरिडोर पर चल रहा काम

पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। अगले साल यानी 2025 तक मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी। गंगापथ से अशोक पथ को जोड़ा जा रहा है। मौजूदा समय में पटना में दो मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है। पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक तक और दूसरा कॉरिडोर पटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक बनेगा। पटना के नए बस स्टैंड, पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल को मेट्रो रूट से जोड़ा जा चुका है।