

पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। CM मान ने हिंसा के बाद कड़ा कदम उठाते हुए पटियाला के IG, SSP और SP को हटा दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिंसा के बाद कड़ा कदम उठाते हुए पटियाला के IG, SSP और SP को हटा दिया है।
पंजाब सरकार ने सुखविंदर चीना को पटियाला का नया IG बनाया, वहीं दीपक पारीक को यहां का नया SSP बनाया गया है और पटियाला SP के रूप में वजीर सिंह नियुक्त किया गया है।
पंजाब: मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी (पटियाला), दीपक पारिक को नया एसएसपी (पटियाला) और वज़ीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया। https://t.co/QgA4i4MRJA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
राज्य सरकार ने पटियाला में तनाव के हालात पर नियंत्रण रखने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने हिंसा पर रोक के लिए पूरे पटियाला में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया है। ताकि किसी तरह कोई हिसंक सूचना ना फैलाई जा सके।