Patiala Violence: पटियाला हिंसा के बाद पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, IG, SSP और SP हटाये गये, इंटरनेट सेवाएं बंद

डीएन ब्यूरो

पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। CM मान ने हिंसा के बाद कड़ा कदम उठाते हुए पटियाला के IG, SSP और SP को हटा दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पटियाला में शुक्रवार को संगठनों हुआ था टकराव
पटियाला में शुक्रवार को संगठनों हुआ था टकराव


चंडीगढ़: पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिंसा के बाद कड़ा कदम उठाते हुए पटियाला के IG, SSP और SP को हटा दिया है।

पंजाब सरकार ने सुखविंदर चीना को पटियाला का नया IG बनाया, वहीं दीपक पारीक को यहां का नया SSP बनाया गया है और पटियाला SP के रूप में वजीर सिंह नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें | Lockdown in Punjab: ASI का हाथ काट गुरुद्वारे में छिपे निहंगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज्य सरकार ने पटियाला में तनाव के हालात पर नियंत्रण रखने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने हिंसा पर रोक के लिए पूरे पटियाला में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया है। ताकि किसी तरह कोई हिसंक सूचना ना फैलाई जा सके।

यह भी पढ़ें | पटियाला हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष में आरोप-प्रत्‍यारोप, सीएम मान बोले- घटना के लिये भाजपा और सिअद जिम्मेदार










संबंधित समाचार