Fatehpur: बाइक सवार पैथोलॉजी संचालक की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत

यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 1:12 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज (Hussainganj) थाना क्षेत्र के तारापुर गांव (Tarapur Village) के रहने वाले राज बहुदार उर्फ बचोली का 18 वर्षीय पुत्र अमित कस्बे में सीएचसी के सामने पैथोलॉजी में काम करता था। बीती रात करीब 9 बजे के आस-पास वह घर से किसी काम के लिए बाइक से निकला था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की मौसी सरोज देवी (Saroj Devi) ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात में अमित के फोन पर गांव के रहने वाले सचिन का फोन आया था। इसके बाद अमित बाइक लेकर घर से निकला और सचिन ने दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी से बाइक में टक्कर मार कर भाग गए। इस हादसे में गंभीर चोट लगने से अमित की मौत हो गई।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी सत्य पाल सिंह (Satya Pal Singh) ने बताया कि बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के तहरीर पर जांच पड़ताल की जा रही है।