कोरोनिल को लेकर फिर सामने आये बाबा रामदेव, बोले- बेनकाब होंगे देश के ड्रग माफिया

पंतजलि द्वारा गत दिनों कोरोना की दवा कारोनिल बनाने का दावा किया गया था, जिसको लेकर बाबा रामदेव एक प्रेस कॉंफ्रेंस कर रहे हैं। जानिये, क्या बोला रामदेव ने

Updated : 1 July 2020, 1:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: योग गुरू बाबा रामदेव ने गत दिनों पतंजलि द्वारा कोरोना की दवा कोरोनिल बनाने का दावा किया था, जिसकी बिक्री पर आयुष मंत्रालय ने परीक्षण रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच पूरी न होने तक रोक लगा दी थी। बाबा रामदेव फिर आज कोरोनिल पर अपना पक्ष रखने के लिये सामने आये और प्रेस कॉंफ्रेंस में कई बातें कही।

बाबा रामदेव ने फिर एक बार कोरोनिल को ताकतवर बताते हुए कहा कि हमें शब्दों के मायाजाल में नहीं पड़ना चाहिए। पीएम मोदी जी ने कहा कि कोरोना की एक ही दवाई है दो गज की दूरी। जब दो गज की दूरी कोरोना की दवाई हो सकती है, कोरोनिल तो उससे बहुत ज्यादा ताकतवर है। 

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है, जब बड़े-बड़े ड्रग माफिया और एमएनसी माफिया सब बेनकाब होंगे और देश में फिर आयुर्वेद प्रतिष्ठापित होगा।बाबा ने कहा कि कोरोनिल में गिलोय,अश्वगंधा और तुलसी का संतुलित मात्रा में मिश्रण है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। हमने कोरोनिल और श्वसारि का संयुक्त ट्रायल किया हुआ है। हमने इसको अलग-अलग ट्राई नहीं किया है।

बाबा रामदेव ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने कोरोना महामारी में हमारे कामों को सराहा है। मंत्रलय ने अपनी बात में कहा कि पतंजलि ने कोविड मैनेजमेंट में अच्छा काम किया लेकिन इसमें ट्रीटमेंट का जिक्र नहीं किया है। 

आचार्य बालकृष्ण ने भी अपनी बात रखते हुए कहा पतंजलि जान बचाने का काम करता है, जान लेने का नही। शंका का समाधान हो सकता है, लेकिन दुर्भावना का नहीं।  

 

Published : 
  • 1 July 2020, 1:12 PM IST

Related News

No related posts found.