हिंदी
भारत की पारुल चौधरी ने न्यूयॉर्क में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता ट्रैक नाइट एनवाईसी में महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज में पहला स्थान हासिल किया जो उनका इस सत्र का पहला खिताब है।
न्यूयॉर्क: भारत की पारुल चौधरी ने न्यूयॉर्क में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता ट्रैक नाइट एनवाईसी में महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज में पहला स्थान हासिल किया जो उनका इस सत्र का पहला खिताब है।
अमेरिका में अभ्यास कर रही इस 28 वर्षीय एथलीट ने नौ मिनट 41.88 सेकंड का समय लेकर यह दौड़ जीती जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से तीन सेकंड से अधिक है। उन्होंने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में नौ मिनट 38.09 का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
भारत की ही लिली दास शुक्रवार को विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर प्रतियोगिता में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में चार मिनट 15.23 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही थी।
चौधरी ने इस महीने के शुरू में लास एंजलिस में साउंड रनिंग ट्रैक महोत्सव में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
No related posts found.