सिंदुरिया स्कूल में छुट्टी के दिन हो रहा था ये काम, विद्यालय पहुंचे डीएम तो हुए हैरान, शिक्षक सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया प्राथमिक विद्यालय में बिना आदेश के बंद विद्यालय का ताला तोड़ कर पार्टी मनाने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित
प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित


महराजगंज: जनपद के सिदुरिया प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर रविवार को छुट्टी के दिन पार्टी मनाने का मामला सामने आया है। छुट्टी के दौरान विद्यालय परिसर में मुंडन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जुटी भीड़ देख जिलाधिकारी अनुनय झा भी हैरान हो गए।

डीएम ने जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आयोजन के बारे में स्पष्टीकरण मांगा तो वे बैक फुट पर आ गए और खुद को बचाने के चक्कर में बिना जांच कराए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुषमा निषाद को निलंबित कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिलाधिकारी निचलौल के तरफ से लौट रहे थे। तभी रास्ते में सिंदुरिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम के परिसर में रविवार को मुंडन संस्कार के अवसर पर कार्यक्रम में जुटी भीड़ पर उनकी नजर पड़ी तो वह रूक गए।

वहीं से बीएसए श्रवण गुप्ता को विद्यालय परिसर में निजी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जवाब मांगा गया लेकिन बीएसए कुछ बोल नहीं पाए।

जिलाधिकारी की नाराजगी देख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुषमा निषाद को निलंबित कर दिया है।

वहीं पूरे मामले की खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा को जांच सौंप दी है।

थाने में दी तहरीर

जब इसके बारे में प्रधानाध्यापिका से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुषमा निषाद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को न केवल फोन पर सफाई दी बल्कि आयोजक के विरुद्ध सिंदुरिया थाने में तहरीर भी दी है। लेकिन मुकदमा दर्ज होने पर सस्पेंस बना हुआ है। 

प्रधानाध्यापिका ने बताया विद्यालय में बिना किसी अनुमति के गेट का ताला तोड़कर परिसर में निजी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाया गया था। जबकि विद्यालय में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम करने की मनाही है। सिंदुरिया थानाध्यक्ष दिनेश पर कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले में जांच की जा रही है। 










संबंधित समाचार