फिल्मों का सीबीएफसी प्रमाणन को लेकर संसदीय समिति ने पेश की ये खास रिपोर्ट
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने संसद की एक समिति को बताया है कि फिल्म प्रमाणन की संख्या महामारी से पहले के वर्ष 2018-19 की 22,570 से घटकर कोविड वर्ष 2020-21 में 8,299 रह गई थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने संसद की एक समिति को बताया है कि फिल्म प्रमाणन की संख्या महामारी से पहले के वर्ष 2018-19 की 22,570 से घटकर कोविड वर्ष 2020-21 में 8,299 रह गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समिति ने हाल में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान इसके पटल पर रखी गई रिपोर्ट में कहा है,‘‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणन की मांग करने वाली फिल्मों की संख्या में कमी आने के कारण बताते हुए, मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा कोविड-19 महामारी के चलते हुआ।’’
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों को मिल सकता है हेल्थ सेक्टर में ये तोहफा
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 वर्ष के दौरान सीबीएफसी ने प्रमाणन के लिए सौंपी गई कुल 8,299 फिल्म में से 17.77 प्रतिशत में संशोधन या काट-छांट करने की सिफारिश की।
मंत्रालय ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति को बताया कि सीबीएफसी हर साल विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों के लिए लगभग 20,000 प्रमाणन जारी करता है।
यह भी पढ़ें |
संसदीय समिति ने मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लिये छह महीने कैद
समिति को दी गई जानकारी के अनुसार, 2018-19 में कुल 22,570, 2019-20 में 20,593, 2020-21 में 8,299 और 2021-22 में 12,719 फिल्मों को सीबीएफसी का प्रमाणन मिला।
सीबीएफसी ने 2022-23 में, 18,070 फिल्मों को प्रमाणन दिया, जिससे पता चलता है कि फिल्म उद्योग कोविड-19 महामारी के प्रभाव से उबरने की राह पर है।