Parliament Winter Session: अडानी मुद्दे पर तनातनी, राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

अडानी समूह के खिलाफ आरोपों और मणिपुर और संभल में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस खारिज किए जाने के विरोध में विपक्षी सांसदों ने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2024, 12:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अडानी समूह के खिलाफ आरोपों और मणिपुर और संभल में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस खारिज किए जाने के विरोध में विपक्षी सांसदों ने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही सोमवार को फिर से शुरू होगी।

सुबह के सत्र में सूचीबद्ध पत्रों को सदन के पटल पर रखने के तुरंत बाद, सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें सदन के नियम 267 के तहत निर्धारित कार्य स्थगन के लिए 17 नोटिस मिले हैं।