Paris Olympics 2024: मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी

डीएन ब्यूरो

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों की 25 मीटर महिला स्पोर्ट्स पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में शनिवार को यहां चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनु भाकर
मनु भाकर


शेटराउ (फ्रांस) : भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों की 25 मीटर महिला स्पोर्ट्स पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में शनिवार को यहां चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गयी। मनु भाकर इससे पहले भारत के लिये लगातार दो पदक जीत चुकी हैं। 

पेरिस ओलंपिक्स के आठवें दिन मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथी पोजीशन पर रहीं और पदक जीतने से चूक गई।

शनिवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे। ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा।

शूटऑफ में हंगरी की शूटर ने 5 में से 3 शॉट सही लगाए। वहीं मनु 5 में से दो शॉट निशाने पर लगा सकीं। 
इससे पहले मनु भाकर लगातार दो मेडल जीत चुकी है। उनसे तीसरे मेडल की उम्मीद जतायी जा रही थी। 










संबंधित समाचार