रायबरेली में पैरालाइसिस से ग्रस्त शख्स की फांसी पर उठ रहे सवाल

रायबरेली के थाना शिवगढ़ में एक पैरालाइसिस अधेड़ व्यक्ति का शव घर की छत से संदिग्ध हालत में लटका मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2025, 7:46 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में एक व्यक्ति का घर में संदिग्ध हालत में फांसी से लटका शव बरामद हुआ है। परिवार के लोगों ने बताया कि बीमारी से तंग आकर अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सुगंध खेड़ा गांव का है।

आसमा बानो ने बताया कि उनके शौहर सुभान अली बीते कई वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते वह काफी परेशान रहते थे। 

सोमवार की दोपहर में उन्होंने घर के एक कमरे में छत से रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली।परिजनों के मुताबिक मृतक काफी समय से पैरालिसिस के साथ ही कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी परेशान थे। जिसका इलाज भी चल रहा था। आज की दोपहर उन्होंने छत के सहारे रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली।

थानाध्यक्ष शिवगढ़ ने बताया कि परिजनों ने मामला आत्महत्या का बताया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में एक बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या एक पैरालाइसिस व्यक्ति खुद को फांसी लगा सकता है? परिजनों के बयान पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Published : 
  • 7 April 2025, 7:46 PM IST