

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीसीआर के जरिये फायर विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची है। इसके अलावा दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज को भी बम की धमकी वाली कॉल मिली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम नॉर्थ ब्लॉक पहुंची थी। नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी का मेल आने के बाद जांच एजेंसी जांच में जुट गई थी। मौके पर डॉग स्क्वायड मौजूद भेजी गई थी। दमकल की गाड़ियां भी भेजी गई थी। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के द्वारा सघन जांच की गई थी। बाद में पता लगा था कि वो मेल फेक था