नवाज़ शरीफ पर ज़रदारी ने साधा निशाना, कहा- पड़ोसी देश से नहीं होने देंगे युद्ध

डीएन संवाददाता

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने पीएम नवाज़ शरीफ की सरकार की आलोचना की है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए डटे रहेंगे।

आसिफ अली ज़रदारी, पूर्व राष्ट्रपति, पाकिस्तान
आसिफ अली ज़रदारी, पूर्व राष्ट्रपति, पाकिस्तान


इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने पीएम नवाज़ शरीफ की सरकार की आलोचना की। एक रैली को संबोधित करते हुए ज़रदारी ने कहा कि जब वो सत्ता में थे तब भारत और अफगानिस्तान के साथ संबंध अच्छे थे और शांति का माहौल था।

यह भी पढ़ें | डोनाल्ड ट्रंप: नवाज शरीफ से मिलकर खुशी हुई

ज़रदारी ने दावा किया कि वह पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने पड़ोसी देशों के बीच दोस्ताना संबंध बनाए रखना चाहिए। साथ ही कहा कि पड़ोसी देश के साथ युद्ध नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें | डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका उत्तर कोरिया से सख्ती से पेश आयेगा










संबंधित समाचार