Pakistan: इस्लामाबाद में बड़ा आत्मघाती हमला, ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला हुआ है। यहां हुए जोरदार धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। एक संदिग्ध कार में ब्लास्ट से यह हमला किया गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि कम से कम आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि कार के अंदर बैठे तीन संदिग्धों ने इस घटना को अंजाम दिया। धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें |
कराची में चीनी दूतावास के पास फायरिंग और धमाके, दो पुलिकर्मियों की मौत
जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट इस्लामाबाद के आई-10/4 सेक्टर में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध कार को नियमित चैकिंग के लिये रोका गया था, तभी जोरदार धमाका हुआ। कार के अंदर तीन संदिग्ध बैठे हुए थे। धमाके के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गये। घायलों में चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।
हालांकि अभी तक ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस्लामाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।