Raebareli Accident: आर्मी की गाड़ी से बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

डीएन संवाददाता

रायबरेली में एक आर्मी के वाहन की टक्कर बाइक से हो गई। जिसकी वजह से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाइक सवार की दर्दनाक मौत
बाइक सवार की दर्दनाक मौत


रायबरेली: जिले के बछरावां क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला खैरहनी ग्राम सभा के समीप लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर सामने आया है। जहां आर्मी की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक की पहचान जयप्रकाश शुक्ला (25), पुत्र पवन शुक्ला, निवासी इसिया, विकासखंड बछरावां के रूप में हुई है। जयप्रकाश हरचंदपुर स्थित अपनी दुकान "99 स्टोर" से घर लौट रहे थे। खैरहनी गांव के पास ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक आर्मी वाहन की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: दौसा में ट्रक ने मचाई भीषण तबाही, 5 लोगों की मौत, कई गंभीर

मृतक का विवाह एक साल पहले हुआ था। इस हादसे ने परिवार पर गहरा आघात पहुंचाया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जयप्रकाश परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे और अपनी दुकान के जरिए परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई

यह भी पढ़ें | Raebareli: ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की मौत, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार

बछरावां कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना में शामिल आर्मी वाहन को हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने राजमार्ग पर अनियंत्रित वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।










संबंधित समाचार