

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहिया के पास एक बोलेरो ने एक बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): महराजगंज फरेंदा मार्ग पर एक बच्ची को ठोकर मारकर बोलेरो चालक फरार हो गया।
घायलवस्था में बच्ची को परिजन निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बच्ची को महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
महराजगंज जिला अस्पताल के डाक्टर ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
गोरखपुर ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया।
यह रहा पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विनोद पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम भैसहिया थाना फरेंदा की 14 वर्षीय बच्ची संजू घर के सामने खड़ी थी। करीब शाम पांच बजे फरेंदा की तरफ से आ रही बोलेरो यूपी 56 आर 4926 ने ठोकर मार दी।
अभी विनोद कुछ समझ पाते कि बोलेरो चालक फरार हो गया।
घायल बच्ची को लेकर विनोद जिला अस्पताल महराजगंज ले गए।
जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में बच्ची संजू की मौत हो गई।