

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को देश के सर्वोच सम्मान में से एक पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। इस खास मौके पर रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी चिरंजीवी के साथ थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को देश के सर्वोच सम्मान में से एक पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया है। इस खास मौके पर राम और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी चिरंजीवी के साथ थे।
यही नहीं रामचरण अपने पिता का मेकअप करते हुए भी दिखाई दिये। अल्लू अर्जुन ने भी फूफा को पद्म विभूषण मिलने की बधाई दी है।
पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने के खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए राम चरण समेत उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। बहू उपासना ने भी अपने ससुर को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर उपासना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राम को अपने पिता का मेकअप करते हुए देखा गया। इस क्लिप के साथ उपासना ने लिखा, "फाइनल टचअप।" उपासना मिरर वीडियो बनाती दिख रही हैं।