Maharajganj: मानदेय न मिलने से नगर पंचायत कर्मियों में आक्रोश, तत्काल वेतन भुगतान करवाने की मांग

डीएन ब्यूरो

नगर पंचायत आनंदनगर के सफाई कर्मियों को मानदेय न मिलने से उनमें आक्रोश है। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मानदेय न मिलने से नगर पंचायत कर्मियों में आक्रोश
मानदेय न मिलने से नगर पंचायत कर्मियों में आक्रोश


महराजगंजः नगर पंचायत आनंदनगर के सफाई कर्मियों को मानदेय न मिलने से उनमें आक्रोश है। बुधवार को कर्मचारियों ने जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन सौंपकर मामले के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा है कि कोविड 19 महामारी के दौरान निकाय कर्मचारी फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अपनी सेवाएं निरन्तर देते चले आ रहे हैं। चाहे वह सैनिटाइज व्यवस्था हो या साफ सफाई इन सभी मुद्दों पर इनकी सक्रिय कार्य के बावजूद भी अधिशासी अधिकारी और बड़ेबाबू वेद प्रकाश गुप्ता वेतन बिल मार्च महीने से नही बनाए हैं। 

सौंपा गया ज्ञापन

साथ ही लिखा है कि कभी भी समय पर वेतन बिल नहीं बनाया जाता और न समय से मानदेय ही मिलता है। इन सब अव्यवस्थाओं के लिए बड़े बाबू जिम्मेदार हैं। लोगों ने तत्काल कर्मियों का वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। 

इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि अधिशासी अधिकारी और बड़े बाबू का नगर पंचायत बृजमनगंज से सम्बद्ध होने के कारण कार्यपद्धती में लापरवाही बढ़ती जा रही है। जिस कारण कार्यालय का कार्य बाधित हो गया है। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए शीघ्र समस्या के निशान की बात कही है।










संबंधित समाचार