केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हमारी आज की बैठक स्थगित हो गई्: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शाम के वक्त एक बैठक थी जो अब स्थगित हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 December 2023, 12:47 PM IST
google-preferred

नागपुर:  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शाम के वक्त एक बैठक थी जो अब स्थगित हो गई है।

पवार ने नागपुर में विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। विधान भवन परिसर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्री से संदेश मिला है कि किसी जरूरी काम के कारण वह उनसे शुक्रवार शाम को मुलाकात नहीं कर सकेंगे। पवार ने कहा कि शाह ने सोमवार अथवा मंगलवार को मुलाकात करने को कहा।

पवार ने बताया,‘‘ हमने सोमवार को मुलाकात का वक्त मांगा है।’’

उन्होंने कहा कि शिंदे और उप मुख्यमंत्रियों ने मंत्रिमंडल की बैठक में प्याज और इथेनॉल समेत पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री से मिलना चाहते हैं।’’

घरेलू स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने और कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए केंद्र द्वारा 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से महाराष्ट्र में किसान परेशान हैं। सरकार ने घरेलू उपयोग के लिए चीनी की उपलब्धता बनाए रखने और कीमतों को काबू में रखने के लिए 2023-24 आपूर्ति वर्ष में इथेनॉल उत्पादन के वास्ते ‘गन्ने के रस और चीनी सिरप’ के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

 

Published : 
  • 15 December 2023, 12:47 PM IST

Related News

No related posts found.