Oscars 2025: जानिए ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर से क्यों हुई बाहर

97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि, किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ शॉर्टलिस्ट में आगे नहीं बढ़ पाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 December 2024, 10:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि, किरण राव द्वारा निर्देशित 'लापता लेडीज' शॉर्टलिस्ट में आगे नहीं बढ़ पाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत में अपनी लोकप्रियता के बावजूद ऑस्कर चयन समिति की प्राथमिकताओं के अनुरूप न होने के कारण फिल्म की आलोचना की गई। इसके बजाय, शाहना गोस्वामी अभिनीत, यूके फंडिंग वाली भारतीय फिल्म 'संतोष' को शॉर्टलिस्ट किया गया।

इससे भारत की ऑस्कर प्रविष्टियों के चयन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मानदंडों पर व्यापक चर्चा हुई है, जिसमें कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' जैसी फिल्में अधिक उपयुक्त हो सकती थीं। चयन समिति ने अंतरराष्ट्रीय स्वाद के साथ बेहतर तालमेल के लिए चयन प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आह्वान किया है।

Published : 
  • 18 December 2024, 10:42 AM IST

Advertisement
Advertisement