

Oppo A15 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या है इस फोन की खासियत। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: Oppo A15 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या है इस मोबाइल फोन की खासियत।
Dive into the cinematic visuals with the larger-than-life 16.55cm Waterdrop Eye Protection Screen of the #OPPOA15, that lets you experience entertainment in great detail, with automatic adjustments to brightness.
Coming soon: https://t.co/hIIoYnmpNW pic.twitter.com/DETU2jNcVh— OPPO India (@oppomobileindia) October 10, 2020
बता दें कि फिलहाल इस फोन के फीचर्स और लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन खबर है कि यह फोन इसी महीने यानि अक्टूबर में लॉन्च किया जायेगा।
OPPO A15 स्मार्टफोन की खासियत
सोशल मीडिया पर दिखाये गये इस फोन के टीजर से यह बात साफ हो गई है कि यह ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप वाला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश भी होगा। इस फोन के कैमरा सेटअप में 13-मेंगापिक्सल मेन लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल सेंसर है।
OPPO A15 स्मार्टफोन का टैगलाइन
अगर इस फोन के डिज़ाइन की बात करे तो यह मिड-रेंज सेगमेंट का लग रहा है। बता दें कि Oppo A15 का टीजर ऐमजॉन इंडिया पर जारी किया गया है। वहीं ‘Sleek and Smart’ इसका टैगलाइन दिया गया है।
No related posts found.