ऑनलाइन उत्पीड़न मामला: सीएम विजयन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं के परिवारों की महिलाओं के ऑनलाइन उत्पीड़न के आरोप में कांग्रेस के एक पदाधिकारी की गिरफ्तारी के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 September 2023, 11:49 AM IST
google-preferred

कासरगोड: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं के परिवारों की महिलाओं के ऑनलाइन उत्पीड़न के आरोप में कांग्रेस के एक पदाधिकारी की गिरफ्तारी के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माकपा नेता विजयन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और यहां तक कि मुख्यधारा की मीडिया के जरिए लोगों को प्रभावित करने के लिए विशेष एजेंसियों को राज्य में लाया जा रहा है और इस पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

विजयन ने शनिवार को यहां त्रिकारीपुर में पार्टी की एक इमारत का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘पिछली बार (विधानसभा चुनाव में) वे सीट हासिल नहीं कर पाए। इस बार, वे राजनीतिक विरोधियों की छवि खराब करने के लिए फर्जी सूचनाएं फैलाने और उन पर निजी एवं लक्षित हमले करने की तैयारी के साथ आए हैं।’’

उन्होंने माकपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ऑनलाइन निजी हमलों के इन कृत्यों में शामिल नहीं हों और सोशल मीडिया के जरिए उत्पीड़न करने वालों का पर्दाफाश करें। मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार करने की भी अपील की।

विजयन ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया का आज व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन हमें इसका इस्तेमाल करते हुए अपनी सभ्यता नहीं खोनी चाहिए। हमें सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए और किसी पर निजी हमला करना या किसी का अपमान करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए।’’

केरल पुलिस ने माकपा नेताओं के परिवारों की महिलाओं का ऑनलाइन उत्पीड़न करने के आरोप में तिरुवनंतपुरम के समीप परस्साला से 26 वर्षीय स्थानीय कांग्रेस नेता आबिन कोडनकारा को हाल में गिरफ्तार किया था। कोडनकारा पर आरोप है कि वह फेसबुक पर ‘कोट्टायम कुंजाचान’ नामक एक पेज चलाता है तथा उसने इस पेज के माध्यम से कुछ वाम नेताओं के परिवारों की महिलाओं की अश्लील तस्वीरें डालीं तथा उनके लिए अपमानजनक टिप्पणियां कीं।

विजयन ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वाम नेताओं के परिवारों की महिलाओं को सोशल मीडिया पर अश्लील तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हाल में जांच के तहत कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार किया गया और यह घटना दर्शाती है कि सोशल मीडिया का किस प्रकार दुरुपयोग किया जा रहा है और राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।’’

अपने मूल फेसबुक प्रोफाइल में कोडनकारा ने खुद को कांग्रेस पार्टी का वार्ड अध्यक्ष बताया है तथा उसने कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड की हैं।

माकपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य ए ए रहीम की पत्नी अमृता सतीशन ने 17 सितंबर को ‘कोट्टायम कुंजाचान’ नामक इस पेज के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और उस पर साइबरस्पेस के माध्यम से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

माकपा के दिवंगत युवा नेता पी बीजू की पत्नी और पलक्कड़ से पार्टी की एक नेता भी इसी पेज के जरिए ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं। उन दोनों ने भी पुलिस से संपर्क किया था और इस आपराधिक कृत्य में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Published : 
  • 24 September 2023, 11:49 AM IST

Related News

No related posts found.