पीएम मोदी ने गिनाई नोटबंदी की ये उपलब्धियां

पिछले साल आज के दिन ही मोदी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया था, जिससे देश भर में बड़ी हलचल पैदा हो गई थी, यह फैसला था नोटबंदी का। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने इसकी कई उपलब्धियां बताई..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2017, 11:38 AM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: पिछले साल आज ही के दिन मोदी सरकार ने एक नोटबंदी का बड़ा फैसला लिया था, इसके बाद पूरे देश भर में भारी हलचल मच गई। कुछ ने इसका समर्थन किया तो कुछ ने विरोध। 

यह भी पढ़ें: नोटबंदी: एक साल बाद.. सफल या असफल?
नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर पीएम मोदी और सरकार ने इसकी कई उपलब्धियां गिनाई.. 

यह भी पढ़ें: नोटबंदी की पहली सालगिरह आज, देश भर में 'काला दिवस' मनाएगी कांग्रेस

पीएम मोदी ने गिनाए नोटबंदी के यह फायदें..

1. देश के इतिहास में सबसे ज्‍यादा कालेधन का पर्दाफाश
2. आतंकवाद और नक्‍सलवाद की कमर टूटी
3. नोटबंदी से पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई
4. कर्मचारियों के पूरे वेतन का भुगतान सीधे उनके खाते में
5. 6 लाख करोड़ रुपए के हाई वैल्यू नोट प्रभावी रूप से कम हुए
6. 7.62 लाख जाली नोट पकड़े गए
7. कालेधन में काला कारोबार करने वाली कंपनियों का बड़ा गोरखधंधा उजागर हुआ।
8. 2 लाख 24 हजार फर्जी कंपनियां रद्द
9. संगठिक क्षेत्र में गरीबों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर बने

No related posts found.