कन्नौज: ताजिया जुलूस के दौरान मकान का छज्जा गिरने से तीन दर्जन लोग हुए थे घायल, किशोर के बाद अब एक और व्यक्ति ने तोड़ा दम

डीएन ब्यूरो

यूपी के कन्नौज में ताजिया जुलूस निकालते समय छज्जा गिरने से किशोरी की मौत होने के साथ तीन दर्जन लोग घायल हो गए थे। घायलों में शामिल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मृतक
मृतक


कन्नौज: जनपद के सकरावा में बुधवार को ताजिया जुलूस के दौरान छज्जा गिरने से एक किशोर की मौत हो गई थी। जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इलाज के दौरान फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में अधेड़ की मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शव पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सकरावा के मोहल्ला सैय्यद बाड़ा में बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान मकान का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय किशोर रोशन आलम की मौत हो गई थी। जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। जिन्हें परिजन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए ले गए थे। वहीं गांव निवासी असलम कुरैशी (55) पुत्र अल्लादीन कुरैशी को गंभीर हालत में फर्रुखाबाद के भारत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

जहां बुधवार की रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को शव गांव पहुंचते ही कस्बा समेत आसपास के गांव की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना से पत्नी फूल वेगम, बेटा सलीम, समेत बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पहुंचे थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने कार्रवाई शुरू करते हुए बताया कि मृतक की पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी परिजन पोस्टमार्टम से इनकार कर रहे हैं।










संबंधित समाचार