One Nation One Election: आज होगी समिति की पहली बैठक, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर जुटेंगे सदस्य, कोविंद करेंगे अध्यक्षता

डीएन ब्यूरो

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर गौर करने और इस संबंध में सिफारिशें देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक बुधवार को नयी दिल्ली में होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


नयी दिल्ली: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर गौर करने और इस संबंध में सिफारिशें देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक बुधवार को नयी दिल्ली में होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि यह बैठक बुधवार को दोपहर तीन बजे कोविंद के आवास पर आयोजित की जाएगी।

सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए शनिवार को कोविंद की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति के गठन की अधिसूचना जारी की थी।

कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को कोविंद से मुलाकात की थी और जानना चाहा था कि वह समिति के साथ एजेंडे पर किस तरह से आगे बढ़ेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह, पूर्व सीवीसी संजय कोठारी और राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद इस समिति के सदस्य हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। वहीं, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इसके विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।










संबंधित समाचार