Uttar Pradesh: ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में ट्रेनों में चढ़ने के दौरान लोगों की लापरवाही के कारण अक्सर मौत के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक और मामला सामने आया है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत


महराजगंजः आए दिन ट्रेन में चढ़ते समय हो रही लापरवाही से मौतों की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में एक आर मामला सामने आया है, जहां ट्रेन में चढ़ते समय एक 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: जर्जर बिजली तार और पोल के खतरे के साए में जी रहे ग्रामीण, लापरवाह जिम्मेदार ले रहे सुकून की नींद

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पंचगमयपुर निवासी विश्वनाथ उम्र 35 वर्ष आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से चलकर पनवेल जा रही ट्रेन पर सवार हो रहे थे। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ेंः विदेशी सिगरेट का अवैध कारोबार, सप्लाई के नियम भी धुआं-धुआं  

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बारे में थानाध्यक्ष जीआरपी मुश्ताक अहमद ने कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। 










संबंधित समाचार