भारत-नेपाल सीमा पर नहीं रुक रही तस्करी, अब ये बड़ा मामला आया सामने

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में एक तस्कर को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 7:57 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के चंडीथान में बंबू घाट के पास पुलिस ने सोमवार को एक तस्कर को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर की मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है। नौतनवा पुलिस ने अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है। 

अभियुक्त का विवरण
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त विनोद पुत्र शिव बहादुर निवासी जमुहानी थाना परसामलिक के पास से पुलिस ने 150 शीशी नेपाली शराब बरामद की है। अभियुक्त की मोटर साइकिल यूपी 56 एक्स 9373 को भी पुलिस ने बरामद किया है। 

बोले थाना प्रभारी 
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा ने बताया कि अभियुक्त पर धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम का केस पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।