Raebareli: मॉडर्न रेल कोच कारखाना के 10 सरकारी क्वार्टर में हुई चोरी

रायबरेली के लालगंज स्थित मॉडर्न रेल कोच कारखाना के सरकारी परिसर में एक बार फिर चोरी हुई है। एक हफ्ते के अंदर ही ये लगातार दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 2:42 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले के लालगंज (Lalganj) स्थित मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में एक बार फिर चोरों ने हाई सिक्योरिटी को आइना दिखा दिया। आवासीय परिसर में 10 सरकारी क्वार्टर में चोरी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर फिर से 10 सरकारी क्वार्टर में चोरी हो गई है। चोरी की घटना से लालगंज पुलिस व रेलकोच के गार्ड्स की सतर्कता की पोल भी एक बार फिर खुल गई है। मामले में सीओ लालगंज अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) ने कहा कि 10 सरकारी क्वार्टर में चोरी हुई है। लालगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। घटना के बाद से स्थानीय कर्मचारी हैरान हैं कि इतनी सुरक्षित जगह पर भी बार बार चोरी कैसे हो जा रही है। 

गार्ड्स की नाकामी हो रही साबित
गौरतलब है कि बीते 19 अगस्त को मॉडर्न रेलकोच (Modern Railcoach) कारखाना  के टाइप -2 में 15 सरकारी क्वार्टर में चोरी हो गई थी। जिनके घरों में चोरी हुई वे लोग छुट्टियां मनाने अपने-अपने पैतृक घर गए हुए थे। मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में टाइप 2 क्वार्टर में आधा दर्जन से अधिक कमरों में एक साथ चोरों ने धावा बोला और ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ चोरी का होना रेलकोच की सुरक्षा गार्ड्स की नाकामी को साबित कर रही है। यहां रहने वाले लोग भयभीत हैं कि सरकारी कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड्स के होते हुए इतने सारे घरों में चोरी कैसे हो गई।