Omicron Variant in India: भारत में तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रोन, जानें कुल मामलों की संख्या

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट Omicron अब तेजी से भारत में भी पैर पसार रहा है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 5 दिन में ही 100 से 200 के पार पहुंच गया। जानिए देश में कोरोना मामलों की ताजा संख्या। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः देश में दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत 15 राज्यों में कोविड के नये रूप ‘ओमिक्रॉन’ के 213 मरीज सामने आने और अमेरिका में इससे एक व्यक्ति की मौत के बाद सरकार ने जिला स्तर पर संक्रमण से निपटने की तैयारी के लिए कमर कस ली है।

सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में सामने आए हैं। नए मामलों के साथ राजधानी में ओमिक्रोन के कुल 57 मामले हो चुके हैं। इसके बाद सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में मिल चुके हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 213 लोग इस वायरस के नए वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रोन के दिल्ली में 57, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14 और जम्मू-कश्मीर में तीन केस आ चुके हैं। साथ ही ओडिशा और यूपी में दो-दो आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक केस अभी तक सामने आया है। 










संबंधित समाचार