Omicron Case Update: भारत में 400 के पार हुए Omicron के कुल मामले, जानिये देश की रिकवरी रिपोर्ट
Omicron का खतरा अब भारत में धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। आज देश में Omicron के कुल मामलों की संख्या 400 से ऊपर पहुंच गई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की तबाही अब भारत में भी दिखनी शुरू हो गई है। आज देश में Omicron के 178 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में Omicron के कुल मामलों की संख्या 415 मामलें हो गई है। हालांकि इन मामलों से 115 केस रिकवर भी हो गए है।
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देश में कोरोना और उसके नए वेरिएंट के सामने आए नए मामलों की जानकारी दी गई। मंत्रालय ने बताया कि आज Omicron के 178 नए मामले सामने आए है।
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए है। अकेले महाराष्ट्र से Omicron के 108 मामले आए है। वहीं दिल्ली से 79, गुजरात से 43, तेलंगाना से 38, केरल से 37, तमिलनाडु से 34 और कर्नाटक से 31 Omicron के मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय मंत्रालय ने बताया कि पिछले 58 दिनों से देश नमें कोरोना वायरस के डेली मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं इस महामारी का रिकवरी रेट 98.40 % दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
Corona in India: कोरोना ने पकड़ी फिर तेज रफतार, जानिये देश में 24 घंटे में कितने नये मामले आये सामने