

ओमान के समुद्र तट के पास एक तेल टैंकर के पलट जाने से 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्य लापता हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को बताया कि 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक तेल टैंकर समुद्र तट के पास पलट गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चालक दल के सदस्य लापता हैं, उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च किया गया है।