

सोमवार को 17वीं लोकसभा की शुरुआत हो चुकी है, जिस दौरान कुल 313 सांसदों ने शपथ ली थी। सांसद के आज दूसरे दिन बाकी के सांसद शपथ लेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी ने ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाने का फैसला किया है।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए अपने सांसद (सांसद) ओम बिड़ला को नामित करने की संभावना है।
सोमवार को 17वीं लोकसभा की शुरुआत हो चुकी है, जिस दौरान कुल 313 सांसदों ने शपथ ली थी। सांसद के आज दूसरे दिन बाकी के सांसद शपथ लेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी ने ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाने का फैसला किया है। वह आज अपना नामांकन करेंगे और 19 जून को सदन में मतदान होगा।
राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। ओम बिरला राजस्थान में कोटा-बूंदी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष का पद पूर्व में सुमित्रा महाजन के पास था, जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था।
No related posts found.