Olympic 2024: भारतीय महिला रिले टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई, दूसरे स्थान पर दर्ज किया नाम

भारतीय महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने यहां सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 May 2024, 11:05 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय महिला और पुरुष रिले टीम ने 4x400 मीटर रिले में पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सोमवार को बहामास में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में भारतीय महिला टीम ने दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रही। वहीं पुरुष टीम ने भी अपने दूसरे हिट में दूसरे स्थान पर रह कर पेरिस के लिए क्वालिफाई कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महिलाओं की 4x400 मीटर रिले में रूपल चौधरी, एमआर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और सुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने 3 मिनट और 29.35 सेकंड का समय लिया और दूसरे स्थान पर रही।वहीं जमैका की टीम 3.28.54 के साथ पहले स्थान पर रही।

वहीं पुरुषों के 4x400 मीटर रिले में मोहम्मद अनस याहिया, मोहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की टीम ने 3 मिनट और 3.23 सेकेंड का समय लेकर अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे। जबकि यूएसए की पुरुष टीम 2:59.9 समय के साथ पहले स्थान पर रही।

Published : 
  • 6 May 2024, 11:05 AM IST

Related News

No related posts found.