Sports: इतिहास में पहली बार खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी ओलंपिक मशाल
ओलंपिक के जन्मदाता स्थल एथेंस में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलो की मशाल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी।

एथेंस: ओलंपिक के जन्मदाता स्थल एथेंस में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलो की मशाल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Sports News: भारत के पांच मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा
यह भी पढ़ेंः Sports- इरफान पठान की आतिश पारी, 3 छक्के लगाकर इंडिया लीजेंड्रस को 5 विकेट से जितवाया
यह भी पढ़ें |
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक पर संकट के बादल, खेल गांव में तीसरा एथलिट पाया गया कोरोना पॉजिटिव
यूनान ओलंपिक समिति ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यूनान ने गत शुक्रवार को ओलंपिक मशाल की घरेलू रिले को रद्द कर दिया था ताकि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा ना हो। समिति ने कहा ओलंपिक खेलों की मशाल सौंपने का समारोह 19 मार्च को होना है और यह खाली स्टेडियम में किया। (वार्ता)