अधिकारियों के दावे हवा-हवाई, गांव में गंदगी का फैला विशाल साम्राज्य, नागरिकों ने खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सिंहपुर थरौली में फैली भारी गंदगी को लेकर नागरिकों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2024, 11:09 AM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): अधिकारियों के लाख दावों के वाबजूद साफ सफाई व्यवस्था सिर्फ काग़ज़ों में ही दिखाई पड़ती है जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। बारिश के पूर्व भी गांवों की अधिकतर नालियां जाम हैं। जाम पड़ी नालियों से ग्रामीणों का राह चलना भी  दुश्वार हो गया है।

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सिंहपुर थरौली गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो से नाली की सफाई नहीं हुई है, जिससे गंदगी और बदबू से आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

बरसात मे स्थिति और भी नारकीय हो जाती है जब नालियां ओवरफ्लो होकर रोड पर गन्दा पानी बहता रहता है। इससे गंभीर बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है।
ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज से बताया कि गांव के जिम्मेदार कभी ध्यान नहीं देते हैं।

वर्षों से स्थिति जस की तस बनी हुई है। नालियां टूटी हुई हैं, कूड़े करकट से नालियां भरी पड़ी हैं जिससे जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है और फिर भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।