होमगार्ड को प्रताड़ित करने के मामले में ओडिशा महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट, जानिये पूरा मामला

ओडिशा राज्य महिला आयोग ने उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के एक पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा एक महिला होमगार्ड को कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के संबंध में पुलिस की अपराध शाखा से एक रिपोर्ट मांगी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 August 2023, 1:50 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा राज्य महिला आयोग ने उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के एक पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा एक महिला होमगार्ड को कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के संबंध में पुलिस की अपराध शाखा से एक रिपोर्ट मांगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीआईजी रैंक के एक पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद चलती ट्रेन से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या करने के प्रयास में महिला होमगार्ड को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े थे। महिला होमगार्ड पुलिस अधिकारी के आवास पर काम करती थी।

राज्य महिला आयोग ने अपराध शाखा एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) को बुधवार से 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

आयोग की अध्यक्ष मिनती बेहरा ने कहा, ''हमने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट चाहते हैं।''

बेहरा ने कहा कि पीड़िता के ठीक होने के बाद आयोग उससे बातचीत करेगा और कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने महिला होमगार्ड को कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके एक दिन बाद महिला आयोग ने यह कदम उठाया है।

महिला का कटक के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि ओडिशा पुलिस ने राज्यभर में उत्पन्न आक्रोश के बाद उत्तर मध्य रेंज के उप महानिरीक्षक ब्रिजेश राय का तबादला राज्य के पुलिस मुख्यालय में कर दिया है।

पीड़िता ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी पर मौखिक रूप से दुर्व्यवहार करने और काम सही तरीके से नहीं करने को लेकर पीटने का आरोप लगाया है।

वहीं राय ने आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि महिला होमगार्ड पारिवारिक कारणों से परेशान थी। पीड़िता की पहचान अंगुल जिले की सौरिद्री साहू के रूप में हुई है।

Published : 
  • 24 August 2023, 1:50 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement