ओडिशा: राज्यपाल के बेटे पर मारपीट का आरोप लगने वाले अधिकारी के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाने वाले पुरी राजभवन के सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान के खिलाफ ही कार्यवाही हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाने वाले पुरी राजभवन के सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान का तबादला गृह विभाग में कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक आदेश में कहा गया, ‘‘संसदीय कार्य विभाग में सहायक अनुभाग अधिकारी एवं वर्तमान में राज्यपाल सचिवालय में तैनात प्रधान को तत्काल प्रभाव से गृह विभाग में स्थानांतरित और तैनात किया जाता है।’’ वहीं लोगों का कहना है कि उन्हें राज्यपाल के बेटे पर आरोप लगाने के बाद इस कार्यवाही का सामना करना पड़ा है।